आरयू वेब टीम। संसद में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्यों को स्पीकर ने निलंबित कर दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के चार सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को सदन तथा आसन की अवमानना के मामले में मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया।
निलंबित सांसदों में एक मनिकम टैगोर ने कहा है कि संसद में जनता के मुद्दों को उठाने की वजह से हमें संसद से निलंबित किया गया है। हम देश की जनता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। सैकड़ों चीजें संसद में ले जाना वर्जित है। सिर्फ मोदी जी और अमित शाह जी को चीयर करने की अनुमति है।
सांसदों को रूल 374 के तहत स्पीकर के प्रति असम्मान दिखाने के लिए निलंबित किया गया है। विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर देना पड़ा।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति को शपथ दिलायी। बता दें कि आज ही लोकसभा ने इंडियन अंटार्कटिक बिल, 2022 को पास किया। इस बिल के जरिए भारत को अंटार्कटिक में शोध करने की अनुमति मिल गयी। साथ ही भारत अंटार्कटिक इकोसिस्टम को संरक्षित भी करेगा।
संसद में प्रदर्शन पर पाबंदी लगाने पर बोले जयराम रमेश, अब D(h)arna मना है
इससे पहले शुक्रवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कई बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया था। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने मुद्रास्फीति, महंगाई और दैनिक जरूरतों के सामानों पर जीएसटी की दरों में हुई वृद्धि के खिलाफ जोरदार हंगामा किया था।