सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत
मोहम्मद शहाबुद्दीन। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बिहार के बाहुबली नेता व राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई है। राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मोहम्मद शहाबुद्दीन 21 अप्रैल से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को उनकी मौत हो गई है।

वहीं तिहाड़ जेल के डीजी ने भी इसकी पुष्टि की है। शहाबुद्दीन के निधन की अफवाह सुबह से चल रही थी। शुरू में इसे अफवाह बताया गया। इस दौरान पत्‍नी हिना शहाब सहित पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद रह। पीए का कथित तौर पर कहना है कि कल शाम तक स्थिति सामान्य थी, आइसीयू में भर्ती थे,ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिसके बाद से लगातार स्थिति बिगड़ती गई।

यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व मंत्री व JDU विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत

वहीं पूर्व बाहुबली राजद सांसद के निधन पर राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि पेश की। तेजस्वी ने लिखा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद खबर पीड़ादायक है। ईश्‍वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

बता दें, बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनको पिछले महीने 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया अफसोस