आरयू वेब टीम। विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) लगातार अडानी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के दलों के सांसदों ने सोमवार को अडानी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (उबाठा), राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही तय किए जाने की मांग की।
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्षी सदस्यों ने ‘मोदी अडानी एक हैं’ के नारे लगाए। कई विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी का मुखौटा पहन रखा था।
यह भी पढ़ें- संसद में INDIA के सांसदों ने किया प्रदर्शन, मोदी अडानी एक है के नारे लगाकर उठाई जांच की मांग
साथ ही कहा कि रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। राहुल ने कहा कि था कि अडानी के पकड़े जाते ही नरेंद्र मोदी का चेहरा भी पूरी तरह बेनकाब हो जाएगा।