सपा-बसपा की सरकारों ने विरोध को नेस्‍तनाबूत करने के लिए किया था कानून का गलत इस्‍तेमाल: भाजपा

अखिलेश-मायावती
राकेश त्रिपाठी। प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। योगी सरकार के 20 हजार राजनैतिक मुकदमों की वापसी का स्‍वागत करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने विरोधियों पर हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का धर्म है कि वो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन कर शासन-सत्ता का ध्यान आकृष्ट कराए।

प्रदेश प्रवक्‍त ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सपा और बसपा की सरकारों ने प्रतिपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों के विरोध को नेस्‍तनाबूत करने के लिए विधि की धाराओं का बेजा इस्तेमाल कर मुकदमें दर्ज किए थे, ऐसे बीस हजार मुकदमों को चिन्हित कर वापस किए जाने से लोकतंत्र मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार वापस लेगी 20 हजार मुकदमें, यूपीकोका भी हुआ पास

योगी सरकार की बड़ाई करते हुए राकेश त्रिपाठी ने यह भी कहा कि सरकार एक ओर संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए यूपीकोका के रूप में प्रभावी कठोर कानून ला रही है। वहीं दूसरी ओर राजनैतिक प्रतिद्धन्दियों पर राजनैतिक विद्वेषवश दर्ज किए गए राजनैतिक प्रकृति के मुकदमों को वापस ले रही है। इससे योगी सरकार का अपराध के विरूद्ध कठोर संकल्प साफ दिख रहा है।

आतंकियों के मुकदमों की वापसी के लिए प्रयासरत थी अखिलेश सरकार

मुकदमों की वापसी को लेकर अखिलेश यादव की ओर से दिए गए बयान पर तंज कसते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि जिन लोगों ने जनहित में कभी धरना-प्रदर्शन आंदोलन नहीं किए हो, उन्हें इन मुकदमों की पीड़ा नहीं समझ आती। उन्‍होंने आरो‍प लगाते हुए यह भी कहा कि तत्कालीन अखिलेश सरकार आतंकवादियों से मुकदमा वापसी की पक्षधर व प्रयासरत थी, जबकि वर्तमान योगी सरकार दलगत राजनीति से परे राजनैतिक प्रकृति के मुकदमें वापसी की प्रक्रिया कर लोकतंत्र को मजबूत कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब यूपीकोका के विरोध में आएं अखिलेश, कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार