आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधासनभा चुनाव की तैयारी तमाम पार्टियों की ओर से शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक अपने-अपने तरीके से रणनीति बनाने में लग गए हैं। इसके तहत बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ना सिर्फ भाजपा पर हमला बोला है, बल्कि दूसरी तमाम विपक्षी दलों को भी अपने निशाने पर लिया। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस समेत कई पार्टियां बीएसपी के खिलाफ साजिश रच रही है। वहीं सत्ता में विराजमान भाजपा को लेकर मायावती ने कहा कि मीडिया जो सर्वे दिखा रही है वो भाजपा प्रायोजित है। जिसका खास मकसद भाजपा को मजबूत दिखाते रहने से ज्यादा बसपा के लोगों का मनोबल गिराना लगता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि इनको मालूम होना चाहिए कि बसपा के लोग इस प्रकार के षड़यंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे इस सर्वे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। वहीं भाजपा के द्वेषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण रवैये से निराश होकर दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक और यहां तक की उच्च जातियां विशेष रूप से ब्राह्मण, तेजी से बसपा से जुड़ रहे हैं। इससे न केवल भाजपा बल्कि सपा, कांग्रेस और अन्य उग्र हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में बोलीं मायावती, BSP के बेहतर विकल्प के रूप में उभरने से काफी घबराई है विरोधी पार्टियां
मायावती ने आगे कहा कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे, बसपा विरोधी ताकतों की साजिश, कटु और शरारती खबरों से भरी होती जाएगी। जैसा कि यहां हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है। दरअसल, कल एक निजी मीडिया चैनल ने यूपी चुनाव को लेकर सर्वे दिखाया, जिसमें एक बार फिर से योगी सरकार की वापसी बताई। जिसे लेकर मायावती ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि कल मीडिया के एक हिंदी न्यूज चैनल द्वारा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का वोट प्रतिशत पिछली बार के 40 प्रतिशत से भी अधिक दिखाने का प्री-पोल सर्वे प्रायोजित ही नहीं बल्कि लोगों को हवा हवाई, शरारतपूर्ण और भ्रमित करने वाला ही ज्यादा लगता है।