धांधली की आशंका पर अखिलेश ने सपा नेता-कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र के चारों तरफ किया तैनात

सपा नेता कार्यकर्ता
लखनऊ मतगणना केंद्र के पास डटे सपा नेता व कार्यकर्ता। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चुनावी नतीजों में धांधली की आशंका के बीच लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। पूरे सात दौर तक चले मतदान और रिकॉर्ड संख्या में हुई वोटिंग के बाद ये समय आया है। आज ये साफ हो जाएगा कि सत्ता में फिर से मोदी सरकार आएगी या इंडिया गठबंधन अपना दम दिखा सकेगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र के चारों ओर तैनात रहने का निर्देश दिया।

आज दोपहर तक इंडिया गठबंधन यूपी समेत देशभर में बड़ी संख्‍या में सीटें जीतता दिख रहा है। इस बीच अखिलेश यादव ने निर्देश देते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 विधानसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता व समर्थक, मतगणना केंद्रों के चारों तरफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैनात रहेंगे। तब तक रहेंगे, जब तक समाजवादी पार्टी के लोकसभा के विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाये।

जनता को अपने वोट की रक्षा का भी अधिकार

साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर शायराना अंदाजा में अपील करते हुए कहा हमको मिलकर लानी है सच की एक आजादी, हम सबके हक की, सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।

साथ ही कहा आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र जिंदाबाद।

इससे पहले अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सपा नेताओं पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए अखिलेश ने कहा कि विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई बंद होनी चाहिए, और “हिरासत में लिए गए” लोगों को तुरंत रिहा करने को कहा। उन्होंने आगे कहा, “जब सभी राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं, तो शासन को किसी भी अनैतिक कार्य से बचना चाहिए, जिससे जनता में आक्रोश भड़के।

यह भी पढ़ें- मतगणना में वोटों की गड़बड़ी के सवाल पर चुनाव आयोग ने कहा, शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं, सोमवार-शुक्रवार को मतदान कराने की माना गलती

उम्मीद है कि पक्षपातपूर्ण जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल हटाया जाएगा और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।” सपा प्रमुख ने उम्मीद जताई कि पक्षपातपूर्ण जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को उनके पदों से हटाया जाएगा और मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में होगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मतगणना के दौरान ट्रैफिक में बदलाव, इन रास्‍तों पर रहेगा डायवर्जन