आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जेबा यासमीन ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेबा ने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना लेटर भेजा है। जेबा ने अपने पत्र में सपा की नीतियों व परिस्थितियों के प्रति खुद को असहम बताया है।
जेबा यासमीन द्वारा जारी एक पत्र में ये बताया है कि पार्टी की आंतरिक नीतियों और स्थितियों से पूरी तरह से सहमत न होने के कारण वे कुछ समय से काम करने में असमर्थ महसूस कर रही हैं। इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वे पार्टी द्वारा दिए गए पद और जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त कर रही हैं।
वहीं जेबा ने सपा की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए भी कहा है कि पार्टी में महिलाओं व अल्पसंख्यकों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। अल्पसंख्यक भर-भरकर समाजवादी पार्टी को वोट देता है, लेकिन जब बदले की बात आती है तो उसे सपा से निराशा ही मिलती है।
यह भी पढ़ें- सपा को झटका, राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
उन्होंने कहा 2017 में मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक निर्णय लिया था और तब से लेकर अब तक मैंने परिश्रम किया है। पार्टी ने मुझे काम करने का अवसर दिया और मेरे लिए एक अच्छे पद का सम्मान किया। कुछ कारणों से कई बातों पर मेरी असहमति बनी रही है, और इसलिए रास्ते अलग करना जरूरी हो गया है।