सपा सांसद के घर करणी सेना के हमला पर बोले अखिलेश, दलित हैं इसलिए हुआ अटैक

आउटगोइंग सीएम
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा में करणी सेना के लोगों ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया। इस मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘रामजी लाल सुमन के घर इसलिए अटैक हुआ है, क्योंकि वह दलित हैं।’ अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है.

इस मामले पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है। क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को एआइ से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है। निंदनीय!”

वहीं रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें- अपराधी-भूमाफियाओं को संरक्षण दे रही योगी सरकार, प्रदेश में फैला इनका आतंक: अखिलेश

बता दें कि हाल ही में रामजी लाल सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना, अब माफिया नहीं यूपी में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का चल रहा युग