सपा सांसद को मिल रही हत्‍या की धमकी, राजीव राय ने कहा, शिकायतों का नहीं ले रही पुलिस संज्ञान, अनहोनी की जिम्‍मेदार होगी योगी सरकार

सांसद राजीव राय
पत्रकारों को जानकारी देते राजीव राय साथ में अन्‍य वरिष्‍ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। धोसी से लोकसभा सांसद राजीव राय की शिकायतों के बाद पुलिस मामले का संज्ञान नहीं ले रही है, ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्‍मेदार यूपी की योगी सरकार और पुलिस-प्रशासन होगा। यह संगीन आरोप आज खुद सांसद राजीव राय ने सपा मुख्‍यालय पर एक प्रेसवार्ता करते हुए लगाए हैं।

अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि सांसद ने आज पत्रकारों से कहा कि उन्‍हें लगातार धमकियां मिल रही। लोकसभा चुनाव से पहले भी कई बार धमकियां मिली। मैंने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

पाकिस्तान के नंबर से आया फोन

राजीव ने यह भी बताया कि बीते 20 सितंबर को भी फोन पर फिर धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान के नंबर से फोन आया था, लेकिन भाषा और बातचीत के तरीके से लगता है कि फोन करने वाला भारत से ही फोन कर रहा था। उसने अपना नाम विजय बताया और हिन्दी में ही बात करते हुए धमकी दिया कि तुम्हारे दिन पूरे हो गए। तुम्हें जितना उड़ना था उड़ लिए। सपा सांसद ने यूपी सरकार से मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

रिटायर्ड डीजी के हस्‍ताक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा

मोहनलालगंज सांसद आर.के. चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान और पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह के साथ प्रेसवार्ता करते हुए राजीव राय ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद उन्‍होंने अपने परिचित रिटायर्ड डीजी जो कि इंटेलिजेंस में भी रह चुके हैं उनसे पूरे प्रकरण की चर्चा की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने और एफआइआर कराने का सुझाव दिया। पूर्व डीजी ने खुद डीआइजी से बात किया तब जाकर एफआइआर दर्ज हुई।

सरकार सुरक्षा के तमाम दावे करती है, लेकिन…

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने आगे कहा कि यह सरकार लोगों के सुरक्षा के तमाम दावे करती है, लेकिन जब तक मैं एक आम नागरिक के रूप में शिकायत करता रहा तब तक पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

मिली थीं वाई श्रेणी की सुरक्षा, योगी सरकार ने हटाया

अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि मुझे पूर्व में भी इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर 2017 से पहले वाई-श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सुरक्षा हटा दी गई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से किसी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हमें जिस तरह से धमकियां मिल रही है। उसे देखते हुए अगर कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पुलिस-प्रशासन और प्रदेश सरकार जवाबदेह होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री को भी दी जानकारी

राजीव ने यह भी पत्रकारों को आज बताया कि पिछले दिनों मिली धमकी के मामले को लेकर उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है। साथ ही कहा कि मामले की जांच को लेकर जहां-जहां जरूरत पड़ेगी अपील करूंगा।

यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में गोली मारकर हत्‍या, पत्रकार बन आए हत्‍यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी