सारस लेकर सपा कार्यालय पहुंचे रविदास मेहरोत्रा, अखिलेश से मुलाकात के बाद लखनऊ चिड़ियाघर को सौंपा

रविदास मेहरोत्रा का सारस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद कई ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब एक ताजा मामला सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का सामने आया है, जहां सपा नेता के पास भी सारस होनी की खबर चर्चा में आई। इस पर रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक सारस घायल अवस्था में मिला था। उन्होंने उसका इलाज कराया और देखभाल की। गुरुवार को रविदास मेहरोत्रा सारस लेकर लखनऊ पहुंचे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कराई। जिसके बाद सारस को लखनऊ चिड़ियाघर को सौंप दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश ने खुद डीएफओ को फोन किया और सारस को चिड़ियाघर में रखने की बात कही। सपा विधायक सारस को लेकर चिड़ियाघर पहुंचे और कर्मचारियों को सारस को सौंप दिया। वहीं मेहरोत्रा ने कहा, “सारस मैंने चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंपा है। उन्होंने सारस को ले लिया है, इससे पहले भी लखनऊ में अमेठी से एक सारस आया था। यह सारस मादा है। वह नर सारस था। अब दोनों सारस को एक साथ रखा जाए तो अच्छा होगा।

इस दौरान एक सवाल के जवाब में रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “मैं मुकदमों से नहीं डरता हूं। इससे पहले भी मेरे ऊपर 250 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मैंने पशु-पक्षियों के लिए काम किया है। एक सारस की जान बचाई है। ऐसे में मुकदमा दर्ज होता है तो मैं मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं। मैं सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि गर्मी के मौसम में सभी पक्षियों के लिए अपने छतों पर खाने-पीने की व्यवस्था करें।”

यह भी पढ़ें- आरिफ का दोस्त सारस छीनने से भड़के अखिलेश, बोले दाना खिलाने वाले से भी छीनो मोर

मेहरोत्रा ने कहा, “12 दिन पहले मलिहाबाद में सारस के घायल होने की सूचना मिली थी। मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा सारस दर्द से कराह रहा था। वह पूरी तरह टूट चुका था। मैं सारस अपने घर लेकर आया, देख-रेख के साथ इलाज कराया। सारस कुपोषण का शिकार था। हम सभी लोग जीव प्रेमी हैं।”

इससे पहले अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती खासा चर्चा में आई। एक पक्षी और इंसान की दोस्ती जो लोगों के लिए एक मिसाल बनी हुई है। दूर-दूर से लोग इन दोनों का याराना देखने आने लगे। इस अनोखी दोस्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया।

यह भी पढ़ें- अब भाजपा सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार से की आर‍िफ का दोस्त सारस लौटाने की मांग