आरयू ब्यूरो,लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या सरयू नदी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। आगरा से रामनगरी दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के 12 लोग नदी में डूब गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य के दौरान तीन डूबने वालों को बचा लिया, जिनमें एक सात साल की बच्ची भी शामिल है।
ये हादसा पौराणिक स्थल गुप्तार घाट के करीब हुआ। हादसे की सूचना पाकर आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्त, डीआइजी पीएसी अनिल कुमार व जिलाधिकारी अनुज झा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी निगरानी में रेस्क्यू अभियान चलाया।
मिली जानकरी के अनुसार आगरा के सिकंदरा की शास्त्रीपुरम कॉलोनी के एक-ब्लॉक निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ रामनगरी दर्शन के लिए आए थे। शुक्रवार को जब वे गुप्तार घाट पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश धीमी होने के दौरान महिलाएं घाट पर हाथ-पांव धो रही थीं। इसी बीच एक महिला का पांव फिसलने से वह नदी में गिर गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में एक-एक कर साथ आए बच्चों सहित 12 लोग नदी में उतर गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण सभी इसका शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, पिकअप के नदी में गिरने से बिहार के सात मजदूरों की मौत
हादसे में अशोक की पत्नी राजकुमारी, पुत्र ललित, पंकज व विवाहित पुत्री श्रुति, सीता और नातिन दृष्टि की मौत हो गई, जबकि प्रियांशी, जूली व सार्थक लापता हैं। नदी में डूबी आरती, बालिका धैर्या व गौरी को बचा लिया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि जहां एक तरफ परिवार के लोग सरयू की तेज धारा में बहे जा रहे थे वहीं सात वर्षीय बालिका धैर्या ने तैर कर खुद की जान बचा ली।
हादसे के वक्त घाट पर मौजूद रहे वृद्ध अशोक कुमार उनके नाती नमन और दामाद सतीश भी बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन किनारे पर होने की वजह से वह नदी में डूबे नहीं। सतीश का कहना है कि सभी नाव में सवार होकर अयोध्या से गुप्तार घाट पहुंचे थे। वह कुछ दिन यहां ठहरते, लेकिन इस हादसे से उनका परिवार उजाड़ दिया।