आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आचार्य नरेंद्र देव व सरदार पटेल की जयंती पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हजरतगंज क्षेत्र स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि हम सरदार वल्लभ भाई पटेल को उसी रूप में याद करेंगे जैसा कि उन्होंने आरएसएस पर बैन लगाकर किया था। सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया था। सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को जोड़ा। आज एक और सरदार की जरूरत है,जो भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके।
मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में इस समय ऐसी ताकतें सक्रिय है, जिनसे आपसी सौहार्द खत्म हो रहा है। आरएसएस नफरत और समाज बंटवारे का विचार फैलाती है उस पर फिर पाबंदी लगनी चाहिए। इसलिए आज एक बार फिर सरदार पटेल की जरुरत है। वहीं इस अवसर पर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा और कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह के हालात बने हैं, उसमें बीजेपी अपने नेताओं की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार में महिला-बच्चियों में दहशत तो, अपराधी जेल से चला रहे काले धंधे: अखिलेश यादव
वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर भी प्रदेश और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तमाम सरकारी दावों के बावजूद भी बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में भी बेरोजगारी का आंकड़ा अगर देखें तो लोग पूरी तरह से निराश हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार के झूठे दावों व महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई खोल रही NCRB की रिपोर्ट: अखिलेश
सरकार पर किसानों को भी निराश करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान पिछले तीन सालों में अपनी लागत मूल्य का भी भुगतान नहीं पा सका है, हालांकि सरकार विज्ञापनों और अपने दावों में कहती है कि किसानों को अधिक मूल्य दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरदार पटेल के जन्मदिन को लेकर पहले ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा के सभी जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि सरदार पटेल के जन्मदिन को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाए।