डोभाल ने कहा, सरकार के फैसले के साथ है जम्‍मू-कश्‍मीर के आम लोग, पाक और आतंकवाद को लेकर भी कही ये बातें

ग्रेनेड हमला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे। डोभाल ने सीमा पार आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि की।

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आने वाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा। एनएसए डोभाल ने कहा कि राइट टु एजुकेशन, राइट टु प्रॉपर्टी जैसे 106 कानून थे जो अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे। यह स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल भेदभाव था। पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए 370 का यूज किया।

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले हैं, क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं। सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का निर्देश मिलने की बात करते हुए डोभाल ने कहा, ‘सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के कम्युनिकेशन टावर हैं। हमने उनकी बातचीत सुनी है जिसमें कह रहे हैं कि तुम लोग क्या कर रहे हो? वहां (कश्मीर में) इतने सारे सेब से भरे ट्रक कैसे चल रहे हैं? तुम लोग उन्हें बंद नहीं कर सकते?तुम्हारे लिए क्या अब चूड़ियां भिजवा दें?’

यह भी पढ़ें- धारा 370 पर ओवैसी का बड़ा बयान, मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं कश्‍मीर की जमीन से है प्‍यार

डोभाल ने बताया कि शनिवार को एक बड़े फल विक्रेता को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘फल विक्रेता के ट्रक को रोका गया और उसके बारे में पूछा, लेकिन वह शायद नमाज के लिए गए थे इसलिए नहीं मिले। एक दुकानदार को दुकान खोलने के कारण गोली मार दी। इन घटनाओं के जरिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जगत में यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कश्मीर में हालात खराब हैं।’

डोभाल ने आतंक का साथ देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में सीमा पार से 230 आतंकियों की पहचान हुई है। उनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया है और कुछ के चिह्नित किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।’ उन्होंने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर किया 370 पर केंद्र सरकार का समर्थन, कांग्रेस के इस कदम पर सवाल भी उठाएं

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात सामान्य होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि प्रदेश के 199 में से सिर्फ 10 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ही पाबंदिया हैं। डोभाल ने कहा, ’10 थाना क्षेत्र को छोड़कर कहीं कोई पाबंदी नहीं है। 100 फीसदी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं।