आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से राजनीतिक दलों के नेता इसके पक्ष व विरोध में तमाम बयान दे रहें हैं। ऐसे में एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार के फैसले पर निशाना साधा है।
अपनी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी को सरदार पटेल और पंडित नेहरू की तरह राजनीतिक ज्ञान नहीं है। जब उन्होंने कश्मीर पर निर्णय लिया, तो उन्होंने राष्ट्र के हित में ऐसा किया। मोदी सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी दावा कर रहे हैं कि वे श्यामा प्रसाद का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उन्होंने भी अनुच्छेद 370 को स्वीकार किया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के खिलाफ नेशनल कॉफ्रेंस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
एआइएमआइएम चीफ ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि इस सरकार को कश्मीर से प्यार है, लेकिन कश्मीरियों के लिए नहीं। मुझे पता है कि इसकी जमीन के लिए प्यार है, लेकिन जो लोग वहां रहते हैं उनके लिए कोई प्यार नहीं है। यह सत्ता से प्यार करता है, लेकिन न्याय नहीं करते। वे सिर्फ अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन मैं याद दिलाता रहूंगा कि कोई भी व्यक्ति हमेशा जिंदा नहीं रहता और न हीं शासन करता है।
यह भी पढ़ें- सोनभद्र पहुंचीं प्रियंका ने नरसंहार कांड पीड़ितों का जाना हाल, कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी दिया बड़ा बयान
क्या देश में एक और ‘महाभारत’ चाहते हैं आप
इस दौरान ओवैसी ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने पीएम मोदी और अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने के लिए “कृष्ण और अर्जुन” कहा। फिर इस स्थिति में पांडव और कौरव कौन हैं। क्या आप देश में एक और ‘महाभारत’ चाहते हैं।