370 पर महबूबा व फारूक अब्‍दुल्‍ला के बयान से नाराज संजय राउत ने की  केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग

संजय राउत को झटका

आरयू वेब टीम। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के धारा-370 और चीन पर दिए बयान के विरोध में भाजाईयों के तिरंगा फैराने को लेकर गिरफ्तार होने पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। बयान से नाराज शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और एक पार्टी अगर चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को बहुत ही कठोर कदम उठाने चाहिए।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थन में कहा कि भाजपा के चार कार्यकर्ता श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराने गए थे, पुलिस उन्हें पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गई। अगर कोई लाल चौक, श्रीनगर या कश्मीर में तिरंगा लहराने की कोशिश करता है तो उसे रोकने के प्रयास को मैं राष्ट्रद्रोह मानता हूं।

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती के बयान के विरोध में जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे भाजपाई, कई गिरफ्तार

वहीं, जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना चाहिए तो उन्होंने कहा, हमने पहले भी कहा है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। अगर सरकार ऐसा कुछ करती है, तो हम इस बारे में निर्णय लेंगे।

गौरतलब हो कि कई महीने की नजरबंदी से रिहा होने के बाद शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी भारतीय तिरंगा नहीं फहराएगी, जब तक कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा फहराने की इजाजत नहीं दी जाती। पिछले साल पांच अगस्त को संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त होने से पहले, जम्मू और कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था।

यह भी पढ़ें- PM मोदी पर महबूबा मुफ्ती का तंज, हर जगह फेल होने पर इन्हें आती है कश्मीर व आर्टिकल 370 की याद