J-K: पुलवामा के स्कूल में बड़ा विस्‍फोट, 12 छात्र घायल

स्कूल में विस्फोट
घायल बच्‍चों का अस्‍पताल में इलाज कराते लोग। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को एक स्कूल में बड़ा विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 12 छात्रों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- J-K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए पांच आतंकी, चार जवान घायल

स्थानीय पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोपहर ढाई बजे प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम में धमाका हुआ। धमाके में 12 बच्चे घायल हुए हैं, सभी की हालत खतरे के बाहर है। पुलिस के मुताबिक, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घायल बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसा कैसे हुआ अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

धमाके के समय स्कूल में मौजूद टीचर जावेद अहमद ने मीडिया को बताया कि जिस दौरान वह स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी एक धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि अभी वह नहीं कह सकते हैं कि कितने स्टूडेंट्स को चोट पहुंची है। बताया जा रहा है ये घटना ऐसे वक्‍त घटी है जब पिछले 24 घंटे में सैन्‍य बलों की अलग-अलग कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। इस कड़ी में आज सुबह बडगाम में दो आतंकी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकी