आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुधारने के दावे के साथ महीने के पहले ही हफ्ते में 41 आईपीएस अफसरों समेत 224 डिप्टी एसपी का तबादला कर चुके योगी सरकार ने आज बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुबह ही जारी की गई लिस्ट में कुल 25 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की सूचना मीडिया को दी गई। इन अफसरों में अधिकतर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हैं। जिनका तबादला सचिव स्तर के विभिन्न पदों पर किया गया है।
यह भी पढ़े- 41 IPS अफसरों का तबादला, आनन्द कुमार बने ADG LO, कई जिलों के कप्तान भी बदले, देखें लिस्ट
वहीं परिवहन आयुक्त के पद से के रवीन्द्र नायक को हटाकर अब यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रतीक्षारत चल रहे पी गुरू प्रसाद को सौंपी गई है। साथ ही के रवीन्द्र नायक को आजमगढ़ मण्डल का कमिश्नर बनाया गया है। जबकि कुछ जिलों में नए नगर आयुक्त भी तैनात किए गए है।
यह भी पढ़े- कानून-व्यवस्था सुधारने के दावे के साथ कई शहरों के 244 डिप्टी SP का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
नीचें देखे अफसरों के तबादले की पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़े- IAS के बाद 54 IPS अधिकारियों का भी तबादला, दीपक कुमार बने SSP लखनऊ
वहीं देर रात संजय अग्रवाल और कुमार कमलेश का तबादला निरस्त कर दिया गया। दोनों ही अफसर अपने पुराने पदों पर बने रहेंगे।