सत्‍ता की लड़ाई में जनता का हो रहा नुकसान, विधानसभा उपचुनाव में हमें मिलेगा लोकसभा चुनाव से बेहतर रिजल्ट: अखिलेश

अखिलेश यादव
पत्रकार से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को ‘आगामी विधानसभा उपचुनावों में लोकसभा चुनावों से भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।’ साथ ही उत्तर प्रदेश में कथित ‘भाजपा में अंदरूनी कलह’ की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा, “सत्ता की लड़ाई में जनता का नुक्सान हो रहा है।”

अखिलेश ने सपा मुख्यालय में बुधवार पत्रकारों से कहा कि आगामी उपचुनावों में हमें लोकसभा से भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।” प्रदेश में दस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। हाल के लोकसभा चुनावों में सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की, जो 2019 की तुलना में 32 सीट अधिक हैं। दूसरी ओर भाजपा सिर्फ 33 सीट पर सिमटकर रह गई, जो पिछले चुनाव से 29 सीट कम है। वहीं अखिलेश ने यूपी में चल रही भाजपा की अंदरूनी कलह’ की ओर इशारा करते हुए कहा, “सत्ता की लड़ाई में जनता का नुक्सान हो रहा है।

इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर का भी समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। साथ ही “संविधान बचाने के हमारे हालिया आह्वान में, वो (विजय बहादुर) और उनके दोस्त पीडीए की लड़ाई को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर हमारी मदद कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था दो माह के लिए स्थगित, शिक्षकों के विरोध के बीच योगी सरकार ने बदला फैसला

इससे पहले पोस्ट में अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने उपचुनाव में हार के डर से शिक्षकों की ‘डिजिटल अटेंडेंस’ व लखनऊ में ‘पंतनगर व इंद्रप्रस्थ के ध्वस्तीकरण’ का फरमान स्थगित किया है, इसे पूरी तरह से निरस्त होना चाहिए। भाजपा का असली चेहरा शिक्षकों व आम जनता के सामने आ गया है। शिक्षक व आम जनता भाजपा को उपचुनाव ही नहीं, अगला हर चुनाव हराएगी। जनता ने भाजपा सरकार की मनमानी के बुलडोजर के ऊपर जनशक्ति का बुलडोजर चला दिया है।’

यह भी पढ़ें- नहीं टूटेंगे पंत नगर व रहीम नगर में घर, जनता में दहशत फैलाने और सरकार की छवि बिगाड़ने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने खुद किया ऐलान