दर्दनाक: सवारी से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की मौत, कई घायल

जिंदा जले यात्री
बस में लगी आग से उठता धूंआ।

आरयू वेब टीम। राजस्थान के जैसलमेर में सवारियों से भरी प्राइवेट बस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 20 यात्रियों की जलकर मौत हुई है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही इस बस में 50 से ज्यादा सवारियां बैठी हुईं थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के बाद आग लगने की वजह तलाश रही है।

जानकारी के मुताबिक बस कुल 57 यात्री को लेकर रोजाना की तरह दोपहर तीन बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक या यात्री कुछ समझ पाते, आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने स्थानीय लोगों की मदद से खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि बस में सवार अधिकतर यात्री गंभीर रूप से झुलसे गए थे।

इनमें से करीब 20 यात्रियों के मौत की बात सामने आयी। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता दिखाई दिया। भयावह आग देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- पटरी से उतरी डीजल से भरी मालगाड़ी, लगी भीषण आग

वहीं असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्ण पाल सिंह राठौर के मुताबिक फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर बस आग का गोला बनी हुई थी। ज्यादातर लोगों को स्थानीय लोगों ने पहले ही रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया था। अंदर जो भी लोग फंसे हुए थे उनमें से किसी को भी जिंदा नहीं बचाया जा सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर अंदर करीब 20 यात्रियों की लाश मिली है। वहीं हादसे में झुलसे कई अन्‍य यात्रियों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। फायर ऑफिसर के मुताबिक कई लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- शिमला में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस पलटने से ड्राइवर समेत चार की मौत, तीन यात्री घायल