आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार को बच्चों से भरे स्कूल वैन पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जिससे बच्चों में चीखपुकार मच गई। बच्चे भय से रोने लगे। वहीं वैन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से वैन को भगाया। उसके बाद भी एक किलोमीटर तक बाइक सवारों ने वैन के पीछे दौड़ाया। राहत की बात ये रही कि किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। जहां आज सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर रोज की तरह स्कूल जा रहा था। गाड़ी के चालक मोंटी ने बताया, “मैं आज सुबह करीब 7:40 बजे नगला इलाके से गाड़ी लेकर आ रहा था। तीन लोगों ने वाहन रोक कर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। उन लोगों ने कड़े से और पत्थरों से भी गाड़ी पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- ट्रक ने मारी स्कूल वैन को जबरदस्त टक्कर, दो दर्जन बच्चे घायल
इसके बाद मैं गाड़ी को जल्दी से भगाकर स्कूल ले आया। घटना के वक्त वैन में 28 बच्चे मौजूद थे। किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। मैं किसी व्यक्ति को जानता नहीं हूं। मैंने जब गाड़ी भगाई तो करीब एक किलोमीटर तक उन लोगों ने मेरा पीछा किया। मैं गाड़ी स्कूल परिसर में ले आया, इसके बाद वो लोग भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं फायरिंग की खबर लगते ही घर पहुंचने पर वे माता-पिता से लिपटकर रो पड़े। ये भारतीय जनता पार्टी के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की स्कूल वैन बताई जा रही है।
फायरिंग की सूचना पर भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी हाल में आरोपितों को बक्शा नहीं जाएगा।