सीलिंग नोटिस के विरोध में व्यापारियों ने सड़कों पर निकाला मार्च

सीलिंग नोटिस
व्यापारियों ने सड़कों पर निकाला मार्च।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आवास विकास विभाग की सीलिंग और नोटिस से परेशान व्यापारी सड़क पर उतर आये हैं। शनिवार को व्यापारियों ने उत्तर-प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते आवास विकास विभाग की टीम शनिवार को भी सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र 40 साल पुराना है। उस समय की जरूरतों और वर्तमान की आवश्यकता में काफी बदलाव आ चुका है। इंदिरा नगर क्षेत्र सहित लखनऊ के सभी इलाकों में जनसंख्या का घनत्व भी बढ़ गया है।

साथ ही कहा कि आवास विकास ने उस समय भी पर्याप्त व्यावसायिक स्थल अपनी योजना में नहीं छोड़े थे। पांच फीसदी ही पूरे क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों के लिए भूखंड उपलब्ध कराए गए थे। वर्तमान समय में जनसंख्या का घनत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- LDA की दुकानों पर सुपरवाइजर ने कराया कब्‍जा, दर्ज होगा मुकदमा, अवैध निर्माण कराने वाले इंजीनियर व 32 भवनों के प्रति लापरवाह बाबू समेत तीन अन्‍य पर भी VC ने की कार्रवाई

उन्होंने कहा नगर निगम एवं विद्युत विभाग दोनों व्यापारियों से कामर्शियल भुगतान ले रहे हैं। ऐसे में सरकार को नई पॉलिसी बनाकर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए, ताकि सभी व्यापारी नियमित हो सके। मालूम हो कि आवास विकास विभाग की तरफ से अब तक इंदिरा नगर में एक हजार से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- ट्रस्‍ट की जमीन से अवैध कब्‍जा हटा रही एलडीए की टीम पर पुलिस की मौजूदगी में हमला, दबंगों ने पकड़ा PCS अफसर का कॉलर, चोटें भी आईं