आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शहीद स्मारक के सामने सीवर की सफाई कर रहे दोनो कर्मी बेहोश होकर गिर गए। उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्थित थाना वजीरगंज इलाके में शहीद स्मारक के पास दो कर्मचारी सफाई के लिए सीवर में उतरे, जहां काफी देर बाहर न आने पर वहां मौजूद अन्य साथियों ने उनका पता किया दोनों को बेहोश पाया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों कर्मचारियों कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश के साथ गिरे ओले, PWD की सड़क धंसने से फंसी कार, बड़ा हादसा टला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कर्मचारियों की जान लापरवाही के कारण गई है। क्यों की सफाई के लिए कर्मचारी जब सीवर में उतरे तो उन्होंने किसी भी प्रकार की एहतियात नही बर्ती थी और न ही सफाई के लिए जरूरी उपकरण नहीं पहने थे। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई।