आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने इस समय अपने फिल्म ‘जवान’ के जरिए कमाई व लोकप्रियता के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। इसके पहले आई उनकी फिल्म ‘पठान’ ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इसी बीच शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाली एक लिखित शिकायत के बाद उनकी सुरक्षा स्तर को Y+ श्रेणी में अपग्रेड करने के आदेश पारित किए हैं। राज्य सरकार के निर्देश के बाद आईजी वीआईपी सिक्योरिटी ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है कि शाहरुख खान ने एक लेटर लिखकर राज्य सरकार को यह जानकारी दी थी की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। अभिनेता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की है और अब उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाहरुख के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड सरकार के जरिए की गई है। क्योंकि समीक्षा समिति के अधिकारी, जो सालाना मशहूर हस्तियों के लिए खतरे की समीक्षा करती है और उसके मुताबिक पुलिस सिक्योरिटी देती है, वे आने वाले त्योहारों की वजह से कानून-व्यवस्था की निगरानी में मशगूल (व्यस्त) हैं।
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ व विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने दर्ज करायी शिकायत
शाहरुख खान को राज्य सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी मुहैया करवाई गई है, जिसमें उनके साथ छह पर्सनल ऑफिसर और पांच जवान वेपंस के साथ रहेंगे। यह सभी 24 घंटे एक्टर के आस-पास ही मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि एक्टर की जान पर खतरा मंडरा रहा है। उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ को जो सफलता मिली है इस वजह से वह गैंगस्टर के निशाने पर है। एक्टर की अब तक की सिक्योरिटी की बात करें तो उनके साथ सिर्फ दो पुलिस वाले रहते थे।