आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) के अध्यक्ष रामदास अठवाले ने बसपा सुप्रीमो मायावती व भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज एक प्रेसवार्ता में अठवाले ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं तो वह अपनी पार्टी के अध्यक्ष का पद मायावती को दे देंगे और खुद उपाध्यक्ष बन जाएंगे।
अति विशिष्ट अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद अगर मेरी पार्टी में आएं तो मैं उन्हें भी महत्वपूर्ण पद दूंगा और अगर मायावती आरपीआई में आ जाएं तो उन्हें अध्यक्ष बना दूंगा।
उत्तर प्रदेश में लोगों की बसपा से बढ़ रही नाराजगी
साथ ही उन्होंने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि आरपीआइ बाबा साहब (डाक्टर भीम राव आंबेडकर) की असली पार्टी है। अठवाले ने कहा उत्तर प्रदेश में लोगों की बसपा से नाराजगी बढ़ रही और लोग आरपीआइ की तरफ आ रहे हैं। अगर भाजपा यहां हमारी पार्टी के लिए आठ-दस सीटें छोड़ दे तो आरपीआइ बसपा को झटका दे सकती है।
यह भी पढ़ें- गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठवाले को भी हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
साथ ही अठवाले ने कहा कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हम भाजपा के साथ समझौता करना चाहते हैं और इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी बातचीत होगी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत होगी।
कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे
वहीं आरपीआइ अध्यक्ष ने कहा कि ”देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम भाजपा के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं और अगर भाजपा ने समझौते में सीटें नहीं दी तो भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी जगह भाजपा का समर्थन करेंगे।
पश्चिम बंगाल में 36 प्रतिशत दलित
अगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर रामदास ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 36 प्रतिशत दलित हैं और अगर आरपीआइ भाजपा के साथ रहेगी तो उसका फायदा मिलेगा। पश्चिम बंगाल में भाजपा को दो सौ से अधिक सीटें मिलने का दावा करते हुए आठवले ने कहा कि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को बड़ी सफलता मिलने जा रही।