आरयू वेब टीम। दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होने जा रहे चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस चुनाव में एक बार फिर शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल पर भरोसा जताया है। दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन दाखिल करते समय आप नेता संजय सिंह और आतिशी भी उनके साथ मौजूद रहीं। गौरतलब है कि इस चुनाव में 18 अप्रैल यानी कल का दिन नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। दोनों पदों पर चुनाव 26 अप्रैल को होना है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार दिल्ली को मिला नया मेयर, AAP की शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया
इससे पहले संजय सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी महापौर चुनाव में खलल डालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी ‘आप’ की जीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हम महापौर और उप महापौर पद के लिए क्रमश शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को ही उम्मीदवार बनाएंगे। इससे पहले हुए महापौर चुनाव में भाजपा की बाधा डालने की कोशिशों के बावजूद ‘आप’ विजयी हुई थी। हमारे उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीतेंगे।
इससे पहले फरवरी में दोनों पदों पर पहली बार चुनाव हुआ था। तब आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने मेयर और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल की थी। शैली ओबेरॉय ने चुनाव में 150 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई थी। उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें 116 वोट मिले थे।