आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर की एक सभा में बेचारा कह दिया, जिसपर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं, लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है। एक योगी की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए।
आज मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें ये भी नहीं मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरण किया जाता है। चूरन खाने वालों ने कई लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है। शिवपाल का कहना है कि योगी जी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं।
उन्हें इंटेलिजेंस की रिपोर्ट तक की जानकारी नहीं है, कि जसवंतनगर की सभा मे 85 प्रतिशत लोग बाहर के थे। लोकल जनता कोई भी नहीं थी। वह जितना मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बोलेंगे, उतना ही हमारी जीत बढ़ेगी।
चुनाव में भाषा की मर्यादा को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, कि गलत भाषा बोलने की शुरूआत भाजपा ने की है। जनता उनको इस चुनाव में जवाब देगी।
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव का दावा, बदायूं में जब्त होगी भाजपा की जमानत
वहीं प्रधानमंत्री की बरेली में हुई सभा और बरेली में हो रहे रोड शो पर उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले चरण से ही भाजपा बौखला गयी है, इसीलिए प्रधानमंत्री गलत भाषण कर रहे हैं। दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के पक्ष में अब हवा चल पड़ी है। पश्चिम से चलने वाली यह हवा पूर्व तक जाते-जाते आंधी बन जाएगी।
यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की पांच उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट शिवपाल यादव को बदायूं से दिया टिकट