आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र जारी करने के बाद अब लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। शुक्रवार को जारी पीएसपी ने अपने घोषणापत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों और शिक्षामित्रों पर खास फोकस किया है।
यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, हम देंगे मुस्लिमों का साथ, सपा-बसपा तो मंच से नाम लेने में भी है डरती
घोषणापत्र जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा घोषणापत्र देश को नई दिशा देगा। इस घोषणापत्र ही से ही देश प्रगति करेगा और समाजवाद आएगा।
यहां जानें घोषणापत्र में किए गए वादे-
किसानों को लागत का कम से कम ढाई गुना मिलेगा, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षामित्रों और स्वास्थकर्मियों को स्थाई किया जाएगा।
20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
पुरानी पेंशन बिल की बहाली होगी।
गरीब मुसलमानों के लिए हज सुविधा आसान बनाई जाएगी।
दरगाहों पर अवैध कब्जों पर रोक लगाई जाएगी।
गरीब परिवार को बिना भेदभाव को दो कमरे मिलेंगे।
उद्योगपतियों को गुंडाराज से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बल बनाया जाएगा।
जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर नरेंद्र देव को याद कर शिवपाल यादव ने कहा, अन्याय के खिलाफ लड़ाई ही समाजवादियों की पहचान
वहीं घोषणापत्र में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो नहीं होने पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल ने कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है।
यह भी पढ़ें- सपा ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के 100 फीसदी कर्ज माफी के साथ ही इनका भी रखा ख्याल
यहां बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए छह मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी। जिसका नतीजा 23 मई को आएंगा।