आरयू वेब टीम।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन से पहले शिवपाल ने मंदिर में पूजा की।
वहीं नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में प्रसपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। साथ ही शिवपाल यादव ने यह भी दावा किया कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) प्रसपा के समर्थन से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रसपा ने जारी की 31 प्रत्याशियों की सूची, फिरोजाबाद से भतीजे अक्षय को चुनौती देंगे शिवपाल,
शिवपाल यादव आज सुबह करीब 11 बजे शिकोहाबाद स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे, यहां पार्टी नेताओं ने फूल- मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद शिवपाल यादव ने शिकोहाबाद के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही मजार पर चादर चढ़ाई। शिवपाल यादव प्रसपा के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें- शिवपाल ने कहा, चाहता तो बन सकता था 2003 व 2012 में सीएम, मेरे साथ हुआ धोखा
यहां बताते चलें कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस बार फिरोजाबाद सांसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से उनके भतीजे अक्षय यादव भी सपा-बसपा गठबंधन से मैदान में है।