भीम आर्मी के संस्‍थापक को मायावती ने बताया भाजपा का गुप्‍तचर, कहा BSP का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़ा रही BJP

गुप्‍तचर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर के लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के दूसरे दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने चंद्रशेखर के साथ ही भाजपा पर भी हमला बोला है। रविवार को मायावती ने चंद्रशेखर को भाजपा का गुप्‍तचर बताते हुए कहा कि अपने फायदे और बसपा को मिलने वाले दलितों केे वोट बांटने के लिए भाजपा चंद्रशेखर को वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़वा रही है।

यूपी की पूर्व सीएम ने आज अपने एक बयान में आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि भीम आर्मी को बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में ही अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है, क्योंकि उसे केंद्र की सत्‍ता गंवाने का डर बुरी तरह से सताने लगा है।

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी का संस्‍थापक गिरफ्तार, सहारनपुर में हिंसा भड़काने का है आरोप

हमला जारी रखते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा ने ही पहले षडयंत्र करके शब्बीरपुर कांड करवाने के बाद चंद्रशेखर को जेल भेजा दिया। अब चुनाव के पहले बीजेपी ही उसे जेल से बाहर करके अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही भीम आर्मी के रावण ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की कही बात

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी ने बीएसपी की गुप्तचरी करने के लिये पहले चंद्रशेखर को हमारी पार्टी में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा।

यह भी पढ़ें- मायावती के किनारा करने के बाद चंद्रशेखर आजाद के आगे से हटा ‘रावण’

बसपा सुप्रीमो ने अपील करते हुए कहा कि मेरी बीएसपी, सपा व आरएलडी के सभी पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से यह पुरजोर अपील है कि वे इस चुनाव में पर्दे के पीछे से बीजेपी द्वारा स्वार्थी किस्‍म के लोगों को मैनेज करते हुए उन्‍हें आगे कर दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज आदि के नाम पर बनवाई गई पार्टियों एवं संगठनों के नाम वोट मांगेंगे लेकिन आप लोग अपने यार-दोस्त, जाति-बिरादरी व रिश्ते नातों आदि के चक्कर में पड़कर अपना वोट कतई भी खराब नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- रावण के बुआ कहने पर बोलीं मायावती मेरा कोई रिश्‍ता नहीं, BJP पर भी बोला हमला, गठबंधन के लिए रखी ये शर्त