आरयू ब्यूरो,लखनऊ/इटावा। 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इटावा में डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में शिवपाल यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा देश प्रदेश के किसानों, गरीबों, नौजवानों की आवाज को बुलंद किया है वह लोगों के मसीहा थे व पद्म विभूषण सम्मान के हकदार हैं।
शिवपाल ने आगे कहा जब वह रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीर सपूत जवानो के शव को घर भेजे जाने की व्यवस्था को शुरू कराया था, इसलिए उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। शिवपाल 26 जनवरी के अवसर पर बेटे आदित्य यादव के साथ इटावा पहुंचे। यहां इटावा को-ऑपरेटिव बैंक में ध्वाजारोहण किया और देश-प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- सपा में पद न मिलने के राजभर के बयान पर शिवपाल का पलटवार, “बड़बोले को है बड़ी चिंता
इस मौके पर कोपरेटिव बैंक के कर्मचारियों ने शिवपाल को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान मिलने पर खुशी जताई। वहीं अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आशीर्वाद दिया और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया जिससे कि गरीबों, किसानों की हक की लड़ाई लड़ी जा सके। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बड़बोले हैं, मैनपुरी चुनाव में आए थे, वैसे तो जसवंतनगर की जनता ने जवाब दे दिया है पर आने वाले समय में हम उन्हें बताएंगे कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है।