बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की माैत, 21 घायल

पिकअप को टक्कर
मौके पर इकट्ठा भीड़।

आरयू वेब टीम। बिहार के बेगूसराय में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप में 25 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें से चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 21 घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से राहत बचाव कार्यकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से 25 श्रद्धालु पिकअप वैन पर सवार होकर बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे। बिहार के बेगूसराय में उनकी पिकअप हादसे का शिकार हो गई। यहां पर वैन को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर सहित 21 घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस घटना के बाद तेतारपुर गांव में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें- भीषण कार हादसे में दूल्हा-दूल्हन समेत पांच की मौत, आठ घायल

इसके अलावा पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में मरने वालों में लाची देवी (45) और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) एंबुलेंस से घर आते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुघुन राजभर की पत्नी लाची देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, वाहन क्षतिग्रस्त