आरयू वेब टीम। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और शूटर को गिरफ्तार किया है। अंकित सिरसा के रूप में पहचाने जाने वाले शार्प शूटर को राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य जघन्य मामलों में भी शामिल पाया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से अंकित सिरसा को गिरफ्तार किया।
अंकित सिरसा के साथ ही स्पेशल सेल की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। अंकित सिरसा सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स में से एक था। वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल था। वहीं दूसरा आरोपी सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में चार शूटर्स को पनाह देने के लिए जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपित पांच दिन की पुलिस रिमांड में गया भेजा
अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला को नजदीक से गोली मारी। उसके साथ प्रियव्रत फौजी भी एक कार में था। आरोपी की कार ने मूसेवाला की गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने मूसेवाला को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए।
प्रियव्रत फौजी गिरोह के ‘बोलेरो मॉड्यूल’ का मुखिया था। 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार की ओर से मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद ही ये घटना हुई।