आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी नियुक्ति में हुए आरक्षण घोटले को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज एक बार फिर शिक्षक भर्ती के एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय उसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंच गए। जहां पुलिस से अभ्यर्थियों की झड़प और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया।
दरअसल शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जैसे ही अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद वह वही मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस वालों में झड़प हुई, लेकिन अभ्यर्थी नारा लगाते हुए अड़े रहे। जिसपर पुलिस वालों ने प्रदर्शनकारियों को जबरन घसीटकर वहां से हटाया और गाड़ियों में भरकर ले गए।
गौरतलब है कि पहले खबर आई कि अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय का घेराव करने आ रहे हैं उसके बाद वह सीधे मंत्री के आवास तक पहुंच गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने फिर से ईको गार्डन भेज दिया।
यह भी पढ़ें- अमित शाह की रैली में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, उठाया आरक्षण घोटाले का मुद्दा, पुलिस ने खदेड़ा
मालूम हो कि एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र पिछले कई महीनों से लखनऊ में अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार 1,37,000 भर्ती पदों में 22,000 रिक्त पदों को जोड़ा जाए। साथ ही 69,000 शिक्षक भर्ती में जो आरक्षण घोटाला हुआ है, उसमें भी उनका हक दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सरकार और यह ओबीसी, दलित वर्ग के छात्र आमने-सामने हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों की सरकार के नुमाइंदों के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला।