आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रपति द्वारा लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ‘सांस्कृतिक केंद्र’ के शिलान्यास को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार की नाटकबाजी करार दिया है। मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व उनके करोड़ों शोषित-पीड़ित अनुयाइयों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नजदीक योगी सरकार द्वारा बाबा साहब के नाम पर ‘सांस्कृतिक केंद्र’ का शिलान्यास करना ये सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है? साथ ही मायावती ने कहा कि चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा हैं।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट के माध्यम से एक के बाद एक कई ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी बाबा साहब डा. अम्बेडकर के नाम पर कोई केंद्र बनाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा। यूपी सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो राष्ट्रपति आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं, बल्कि उदघाटन कर रहे होते तो यह बेहतर होता।
वहीं अपने एक ट्वीट में मायावती ने कहा कि इस प्रकार के छलावे व नाटकबाजी के मामले में चाहे भाजपा की सरकार हो या सपा अथवा कांग्रेस आदि की, कोई किसी से कम नहीं, बल्कि दलितों व पिछड़ों आदि का हक मारने व उनपर अन्याय-अत्याचार आदि के मामले में वे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जो सर्वविदित है ये अति दुःखद है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लखनऊ में आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की रखी आधारशिला
वहीं बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, इसी का परिणाम है कि दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित विश्वस्तरीय भव्य स्थलों व पार्कों आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से ही लगातार जारी है जो अति-निन्दनीय।