आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आवंटियों की फाइलें दबाकर उन्हें महीनों प्रताड़ित करने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों पर भी अब कार्रवाई की जाएगी। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस बारे में खाका खींचते हुए आज से ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ एलडीए में लागू कर दिया है। वीसी की मंशा पूरी हुई तो न सिर्फ अपनी समस्याओं को लेकर एलडीए के महीने व सालों से चक्कर लगा रहे आवंटियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्राधिकरण की छवि भी सुधरेगी।
‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ लागू होने के बाद एलडीए में अब फाइलों व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर अधिकारी व कर्मचारियों को करना होगा। इसके लिए सप्ताह के हर शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत
उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कुछ अनुभागों में फाइलें लंबित पायी गयी थीं। इसके अलावा उनसे मिलने वाले आवंटी भी शिकायत कर रहे थे कि उनके काम में अनावश्यक रूप से अधिकारी व कर्मचारी देर कर रहें, जिसकी वजह से उन्हें बार-बार एलडीए के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस तरह की समस्या को खत्म करने के लिए प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ की शुरूआत की जा रही, जोकि हर शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक एलडीए के मसऊद हॉल में आयोजित किया जाएगा। इससे म्यूटेशन, फ्री-होल्ड समेत जनहित गारंटी से संबंधित सभी प्रकरणों व जनसंपर्क के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सकेगी।
एक दिन पहले अपर सचिव तैयार कराएंगे अटकी फाइलों की लिस्ट
एलडीए वीसी ने बताया कि ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ के अंतर्गत सभी अनुभागाध्यक्ष अपने पटल की सभी लंबित पत्रावलियों को उनके सामने प्रस्तुत करते हुए इनके निस्तारण की कार्यवाही मौके पर ही करेंगे। यह प्रक्रिया शत- प्रतिशत अमल में आये, इसके लिए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह शुक्रवार की शाम तक प्रत्येक पटल पर लंबित फाइलों की सूची तैयार कराएंगे। सूची में उल्लेखित सभी फाइलों को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर निस्तारित कराया जाएगा।
लंबित फाइलों की लिस्ट छिपाई तो होगी कार्रवाई
उपाध्यक्ष ने बताया कि इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए वह खुद समय-समय पर अनुभागों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में अगर ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ की लिस्ट के अतिरिक्त कोई भी फाइल लंबित मिली तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें- संदेह के घेरे में G-20 व समिट में कराए गए LDA के करोड़ों के काम, चार कमेटियों के सत्यापन व थर्ड पार्टी ऑडिट के बाद होगा ठेकेदारों का भुगतान, आदेश जारी
देर करने पर भी चलेगा वीसी का चाबुक
इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह भी कहा है कि सभी अनुभागाध्यक्ष अपने स्टाफ के साथ ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर लंबित पत्रावलियों के साथ उपस्थित होकर कामों का निष्पादन करायेंगे। इसके बाद भी अगर फाइलों के निस्तारण में देरी मिली तो भी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करेंगे।
बतातें चलें इससे पहले भी एलडीए वीसी अधिकारी व कर्मचारियों को पांच दिन के अंदर फाइलें निपटाने का निर्देश दे चुके थे, लेकिन इसके बाद भी कुछ अफसर व बाबू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें थे।