आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपने पार्कों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर एलडीए ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनेश्वर मिश्र पार्क में प्लागिंग करके सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने संदेश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी जीवनशैली और पर्यावरण के लिए हानिकारक है। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की।
साथ ही उपाध्यक्ष ने कहा कि अगले 24 घंटों में जनेश्वर मिश्र व लोहिया पार्क को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने दोनों पार्कों में प्रवर्तन दल गठित करने के निर्देश दिये हैं।
लोगों को किया जागरुक, खुद उठाईं बोतलें-रैपर
आज सुबह करीब सात बजे जनेश्वर पार्क पहुंचे इंद्रमणि त्रिपाठी ने पार्क में टहलने आये लोगों से बात कर इस अभियान में उनका सहयोग मांगा। उन्होंने खुद प्लास्टिक की बोतलें, रैपर और पॉलीथीन व अन्य चीजे उठाकर इसकी शुरूआत की। जिसके बाद पार्क में आए लोगों व एलडीए के अन्य अफसर-कर्मियों ने उनका सहयोग किया।
धूम्रपान पर लगेगा पांच सौ का जुर्माना
इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क में आने वाले आगंतुकों को गेट पर ही जागरूक किया जाए। पार्क में गुटखा, सिगरेट और प्लास्टिक की पानी की बोतलें आदि न ले जाने दी जाएं। उन्होंने कहा कि पार्क में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें धूम्रपान करते हुए पाये जाने पर 500 रूपये जुर्माना देने की चेतावनी उल्लेखित हो।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अफसरों को निर्देश, सड़क निर्माण में अधिक से अधिक किया जाए सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल
गोल्फ कार्ट से प्रवर्तन दल करेगा निगरानी
इसके अलावा जनेश्वर पार्क में तैनात कर्मचारियों में से दो प्रवर्तन दल गठित किये जाएं। इन्हें गोल्फ कार्ट दी जाए, जिसके माध्यम से प्रवर्तन दल पार्क में कॉबिंग कर प्लास्टिक की वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रभावी ढंग से रोक लगाए। इसी तरह लोहिया पार्क में भी प्रवर्तन दल गठित करके निगरानी का कार्य कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने पार्क में लगे डस्टबिनों को ठीक कराने के निर्देश दिये।
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरुक, दिलाई शपथ
इस अवसर पर लक्ष्य संस्था द्वारा जनेश्वर पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन करके लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में वीसी ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए शपथ भी दिलाई।
यह भी पढ़ें- खबर का असर: जनेश्वर पार्क में 12 साल तक के बच्चों की इंट्री हुई फ्री, हटाया गया ठगी वाला बोर्ड, ठेकेदार के प्रति इंजीनियरों की दरियादिली भी आई सामने
वेंडरों को भी दी नसीहत
जनेश्वर पार्क में भ्रमण के बाद उपाध्यक्ष ने गेट नंबर सात के बाहर वेंडरों से बात करके उन्हें जागरूक किया। उन्होंने वेंडरों को सफाई रखने की नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने स्टॉल पर डस्टबिन जरूर रखें और ग्राहकों को चाय-कॉफी देने के लिए प्लास्टिक की जगह पेपर ग्लास या कुल्हड़ का प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने कैंटीन संचालकों को निर्देशित किया कि वे ग्राहकों के लिए पानी के जार/कैन और डिस्पोजल पेपर ग्लास जरूर रखें।
इस दौरान वीसी के साथ ओएसडी अरुण कुमार सिंह, मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह, एसी अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।