आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी केवल छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। साथ ही कहा कि चुनावों के लिए किसी बड़े दल से हाथ मिलाने के बारे में विचार भी नहीं करेंगी। अजय लल्लू ने कहा कि पिछले 32 वर्षों में उत्तर प्रदेश पर शासन करने वाली भाजपा, बसपा और सपा की सरकारें लोगों के भरोसे पर खरा उतरने में नाकाम रहीं और कांग्रेस राज्य में वापसी करने के लिए तैयार है।
मीडिया से बातचीत में लल्लू ने कहा कि उत्तर यूपी के लोगों की नजरों में, अगले साल होने वाले चुनावों में भाजपा को चुनौती देने वाली मुख्य पार्टी कांग्रेस ही है। प्रदेश के लोगों ने भरोसा जताया कि पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी और अगली सरकार का गठन करेगी। लल्लू ने कहा कि पार्टी प्रियंका गांधी की देखरेख में चुनाव लड़ेगी, क्योंकि वह राज्य की प्रभारी महासचिव हैं और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस मुद्दे पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चंद्रशेखर, अब तक बहुजनों के लिए कुछ नहीं करने वाली मोदी सरकार ने यूपी में चुनाव देख दी दलित-पिछड़ों को मंत्रिमंडल में जगह
उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए गठबंधनों पर कांग्रेस के रुख के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि हम फिर से बड़े दलों के साथ गठबंधन करने के बारे में विचार भी नहीं करेंगे।’ पिछले 32 वर्षों में गैरकांग्रेसी सरकारों के कुशासन की बात करने वाली कांग्रेस की पुस्तिका को लेकर सपा और बसपा की प्रतिक्रिया की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि साफ है कि गरीबों, किसानों, युवाओं और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हम छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे।
वहीं लल्लू ने ये दावा करते हुए कहा कि, ‘हम मजबूत विपक्ष के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम चुनाव जीतेंगे और 2022 में सरकार बनाएंगे।’ साथ ही कहा कि वो गठबंधन के विषय पर छोटे दलों के साथ संपर्क में हैं, लेकिन अभी ब्योरों पर बात नहीं कर सकते।’