आरयू रिपोर्टर
लखनऊ। शुक्रवार को राजाजीपुरम में 32 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानलेवा कदम उठाने से पहले विवाहिता ने इलाके में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन कर घर बुलाया लेकिन उसके पहुंचने के पहले ही आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना समझा जा रहा है। तालकटोरा पुलिस मृतका का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि जानकीपुरम स्थित नारायण अपार्टमेंट निवासी अख्तर बेग सउदी अरब में एक कंपनी में इंजीनियर है। अख्तर की शादी फरवरी 2014 में घर से थोड़ी ही दूरी पर रहने वाली हुमा नाज से हुई थी। आज सुबह हुमा ने अपने पिता जफर लारी को फोन कर घर पर बहन जेबा को भेजने के लिए कहा। घर के काम निपटाने के बाद जेबा बहन के फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। कमरे के अंदर दाखिल होते ही जेबा की चीख निकल गई। कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से हुमा लटक रही थी।
जेबा ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नम्बर पर दी। सूचना पाते ही मौके पर टीम के साथ थाना प्रभारी तालकटोरा पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में हुमा के शरीर में हरकत की आशंका पर घरवालों ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर तालकटोरा के अनुसार मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। हुमा ने जान देने से पहले सऊदी अरब रह रहे पति समेत अपने एक अन्य रिश्तेदार से भी बात की थी। समझा जा रहा हैं कि पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई होगी। जिसके बाद उसने जान दे दी। फिलहाल मायकेवालों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।