झूठे प्रचार

आरयू इंटरटेंनमेंट डेस्‍क। 

मायानगरी मुंबई के बॉलीवुड के कॉस्टिंग कॉउच, मीटू जैसे मामले को चलते आप पहले भी कई बार ने‍गेटिव शेड्स देख चुके हैं, लेकिन एक वेबसाइट कोबरापोस्‍ट ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर अब ये बात सामने लाई है कि बॉलीवुड के लालची सितारे पैसों की लालच में सोशल मीडिया अपने फॉलोवर्स की संख्‍या और उनके इमोशन को बेचने के लिए भी चारों हाथ-पैर से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- प्रिया ने फिर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया खूबसूरत वीडियो, आप भी देखें

कोबरापोस्‍ट ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर ऐसे एक दो नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत के  पूरे 36 लालची चेहरों को बेनकाब किया है। इन चेहरों में प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, अभिनेता जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, राखी सावंत, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके पुत्र निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम जैदी, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलीन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय, सनी लियोनी, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआइपी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के माध्‍यम से भाजपा लोगों तक पहुंचाएगी अपनी बात व दीनदयाल के विचार

वेबसाइट की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार उनके रिपोर्टर ने पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाकात कर अपना अजेंडा बताया था कि उन्‍हें अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक राजनीतिक पार्टी को प्रोमोट करना है ताकि आने वाले 2019 के चुनावों से पहले पार्टी के लिए माकूल माहौल तैयार हो सके। वो हर महीने उनको अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट यानि सामाग्री देंगे, जिसे अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करना होगा। यही नहीं जब पार्टी किसी मुद्दे पर घिर जाए तो आपको ऐसे मौकों पर पार्टी का बचाव भी करना होगा।

यह भी पढ़ें- एक-एक बूथ जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सोशल मीडिया पर ऐसे काम करेगी डीजिटल टीम

वेबसाइट के अनुसार ये सितारे मोलभाव के बाद पैसों की खातिर नेताओं और राजनीति पार्टियों के लिए झूठे प्रचार के लिए तैयार हो गए। इस दौरान उन्‍होंने ब्‍लैक मनी में पैसा मिलने पर भी अपनी सहमति जाहिर कर दी। कुछ सितारों ने तो दो कदम आगे निकलते हुए खुद ही झूठे प्रचार करने के आइडिया भी वेबसाइट के रिपोर्टर को दिए।

यह भी पढ़ें- लोकसेवक जन कल्‍याण के लिए सोशल मीडिया का करें इस्‍तेमाल: मोदी

सनी लियोनी जहां वीडियो में अपने पति को नागरिकता दिलाने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं। वहीं विवादों में रहने वाली राखी सावंत ने तो एक वीडियो भी बनाकर वेबसाइट को भेज दिया, जिसमें वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न सिर्फ तारीफ करती नजर आ रही हैं, बल्कि इस वीडियो में उन्‍हें योगी आदित्‍यनाथ से माफी मांगते हुए भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

यहां बताते चलें कि कुछ महीने पहले राखी सावंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा था जिसमें उन्‍होंने भाजपा और योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक बातें कही थी, उनकी ये माफी उसी के जवाब में रूप में देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- अपने पहले अवॉर्ड के साथ इंस्टाग्राम पर नजर आयीं सनी लियोनी, दिवाने हुए फैंस

वहीं वेबसाइट के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान उसे ऐसे भी चंद लोग मिले जो पैसे के लिए इस काम के लिए तैयार नहीं हुए। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन ने नेताओं की झूठी तारीफ करने से इंकार कर दिया।

नीचे देखें वेबसाइट की ओर से जारी किए गए वीडियो-