सोनिया गांधी, खड़गे व राहुल ने जयंती पर राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि
महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि करतीं सोनिया गांधी साथ में खड़गे।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बापू के विचार व उनके आदर्श सदा प्रेरणादायी हैं। जहां सोनिया गांधी और खड़गे ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

वहीं राहुल गांधी ने जघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही कहा कि ‘‘बापू ने ही मुझे सिखाया है, जीना है तो डरे बिना जीना है – सत्य, प्रेम, करुणा और सौहार्द के रास्ते पर सबको जोड़ते हुए चलना है। गांधी जी एक व्यक्ति नहीं, जीने और सोचने का तरीका हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।’’

साथ ही खड़गे ने महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे। सत्य, अहिंसा व सत्याग्रह जैसे उच्चतम मूल्य से संपूर्ण विश्‍व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी हैं। आज उनके विचारों को जो चुनौती मिल रही, इसका मुक़ाबला हम बापू के सिद्धांतों पर चलकर कर रहे हैं। सभी देशवासियों को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में अमित शाह का राहुल गांधी से सवाल, क्‍या जानते हैं MSP का पूरा मतलब