भ्रष्‍टाचार और अपराध में लिप्‍त है सपा-बसपा: अनुप्रिया पटेल

Anupriya Patel
भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता करती अनुप्रिया पटेल। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भाजपा की कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज कहा कि दो चरणों का चुनाव संपन्‍न होने के बाद अब लग रहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल प्रदेश की दो तिहाई सीटों पर जीत रहे है। पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्‍होंने कहा कि सपा और बसपा अपराध के साथ ही घोटालों में लिप्‍त है।

बसपा सरकार में हुए एनआरएचएम घोटालें उसके कई मंत्री जेल जाने वाले है। सपा के घोषणा पत्र पर उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते है कि जनता उन्हें वोट दे और वो उन्हें प्रेशर कुकर, घी और दूध का पैकेट देंगे।

सरकार का मानसिक स्‍तर काफी गिर गया है, यही वजह है कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं की जगह वे छोटी-छोटी चीजों का जनता को लालच दे रहे है, जबकि सरकार का फर्ज है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था करे और जनता को आत्‍मनिर्भर बनाएं।

कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि सपा और बसपा प्रधानमंत्री की रैलियों की सफलता देखकर घबराई हुई है। उन्‍हें अपनी लुटिया डूबती नजर आ रही है। अखिलेश सरकार में एक तरफ जमीनों पर कब्जा करने वाले माफिया, भ्रष्टाचार और लचर कानून-व्यवस्था व्याप्त है।

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रिय सरकार प्रगति की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार के लगभग 3 साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है।

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के अच्‍छे दिन नहीं दिखने और नरेन्‍द्र मोदी को सपा सरकार के विकास कार्यों को दिखाने के बयान पर अनुप्रिया बोली कि प्रधानमंत्री जी को सपा का काम देखने की अावश्यकता नहीं है प्रदेश की 22 करोड़ जनता काम देख रही है। 11 मार्च को रिजल्ट आने पर अखिलेश की आंखे खुलने के साथ ही उन्‍हें अच्‍छे दिन दिख जाएंगे।

श्रीमती पटेल ने कहा कि सपा सरकार केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर व्यवधान उत्पन्न करती रही है। भाजपा सरकार आने पर जन कल्याणकारी योजना को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। एक सवाल के जवाब देते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि तीन तलाक नारी गरिमा और न्याय का प्रश्न है मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।