आरयू ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी की लगातार हाईटेक हो रही पुलिस को गुरूवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने कड़ी चुनौती दे डाली। महानगर थाने और एसपीटीजी कार्यलय के पास से बदमाशों ने एक करोड़ के पुराने नोट बैंक की कैश वैन से पार कर दिए। इस सनसनीखेज घटना का पता लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस वैन चालक और गार्ड से पूछताछ करने के साथ ही वैन रूट और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। समझा जा रहा है कि बदमाश नए नोट के चक्कर में पुराने नोट उठा ले गए है।
इंंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के विभूतिखण्ड स्थित मेन ब्रांच से कैशियर दिपांशु बैंक की अन्य शाखाओं में नए नोट पहुंचाने और 1000-500 के पुराने नोट कलेक्ट करने आज सुबह वैन से निकले थे। साथ में चालक सुनील कुमार कन्नौजिया व दो सिक्योरिटी गार्ड केदारनाथ और इंदर सिंह भी थे।
बैंक की खुर्रमनगर व इन्दिरानगर शाखाओं मे लेन-देन करने के बाद कर्मचारी दोपहर करीब दो बजे महानगर (गोल मार्केट) स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पहुंचते है। दिपांशु गार्ड केदारनाथ के साथ बैंक में दो हजार के नए नोट देने के लिए चले जाते है।
जबकि पुरानी नोटों से भरी पेटी वैन में ही रहती है। वैन की रखवाली के लिए चालक सुनील व दूसरा गार्ड इंदर सिंह बाहर ही रूक जाते है।
कुछ देर बाद बैंक से कैशियर और गार्ड वापस निकलते है, तो वैन में रखी पुराने नोटो की पेटी नहीं पाकर लोगों को घटना की जानकारी होती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एसपीटीजी, एसपी क्राइम ने छानबीन की।
15 दिन पहले रखा गया था ड्राइवर, बार-बार बदल रहा बयान
पुलिस के शक के घेरे में सबसे ज्यादा ड्राइवर सुनील कुमार है। सुनील को 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि ड्राइवर घटना के संबंध में बार-बार बयान बदल रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में जांच कर रही है कि घटना कर्मचारियों की संलिप्ता से हुई है या फिर वह इतनी बड़ी रकम के प्रति सिर्फ लापरवाह थे।
कर्मचारियों की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। घटनास्थल के पास मौजूद एक किशोर ने गाड़ी से पैसों की पेटी निकालते हुए एक युवक को देखने की बात बताई है। पुलिस उसके बयान के आधार पर भी घटना की जांच कर रही है।