आरयू ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी ने झूठ का पुलिंदा और धोखा बताया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के चरित्र से यूपी की जनता अंजान नहीं है। कई राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस प्रकार की किसी घोषणा का पालन नहीं हुआ। भाजपा हमेशा से ही झूठ का कारोबार करती है।
किसानों के लिये जिन वायदों की भाजपा के घोषणापत्र में बात की गयी है उसकी बानगी महाराष्ट्र के भाजपा सरकार में भी देखने को नही मिली। भाजपा अपने झूठ से यूपी को भी सांप्रदायिकता की आग में झोकना चाहती है, लेकिन हम इसे गुजरात नहीं बनने देंगे।
श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि घोषणापत्र में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तीन तलाक का मुद्दा पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है उस पर अनावश्यक बात करना अल्पसंख्यकों के साथ धोखा है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार के करीब तीन साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का खुला माखौल उड़ाया। जनता को झूठे सपने दिखाकर जनमत पाने के बाद पूरी तरह गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन व्यवहार उसने किया है। अब उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है, अपने सीएम के नेतृत्व पर जनता को पूरा भरोसा है।