यूपी: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ट्रैक्टर को टक्क‍र, ट्राली सवार आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 37 घायल

उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे

आरयू वेब टीम। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक की टक्‍कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। वहीं की चीख-पुकार सुनकर राहगीर हादसे की सूचना पुलिस को देने के साथ ही लोगों की मदद में जुट गए। मौके पर पहुंची बहेड़ी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले के पास हुए इस हादसे में शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 45 से 50 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु ट्रॉली में सवार होकर निकले थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल

सिरसा चौकी, बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आती है। आज सुबह नौ बजेे चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई और ये हादसा हो गया। हादसे में सड़क के आस-पास घायल लोग बिखरे हुए थे, स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। वहीं बरेली जिले से भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेजी गई। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया है। किच्छा स्थित सीएचसी में भी कई घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।

एसपी बरेली के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर प हुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतकों के शवों को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही ड्राइवर को ट्रक समेत हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार इनोवा ने मारी ऑटो को टक्कर, दो मासूमों समेत सात की मौत