आरयू इंटरनेशनल डेस्क। श्रीलंका के मन्नाेर जिले में मतदाताओं को ले जा रही दो बसों पर अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने शनिवार को अंधाधुध गोलीबारी की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “समूह ने पहली बस पर पत्थर फेंके, जिससे बस की खिड़कियों के शीशे टूट गए और फिर उन लोगों ने पीछे से दूसरी बस पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग, मचा हड़कंप
यह जानकारी श्रीलंका की मीडिया ने स्थानीय पुलिस के हवाले से दी है। बता दें कि श्रीलंका में आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चलेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले बंधूकधारियों का समूह भागने में सफल रहा और बताया कि मतदाताओं को सुरक्षित रूप से उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया गया। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल
बता दें कि श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा और श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी)के गोतबाया राजपक्षे के बीच मुकाबला है। 12,845 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा।