सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने श्रीदेवी की हत्‍या की जताई आशंका, दाऊद का भी लिया नाम

सुब्रमण्‍यन स्‍वामी

आरयू वेब टीम। 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी का अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर चौंकाने वाला बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने श्रीदेवी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि बाथटब में डूबकर मौत हो जाना संभव नहीं लगता है। वह दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। क्‍योकि मीडिया में तथ्य स्थिर नहीं रहते हैं।

साथ ही उन्‍होंने इस बात का दावा भी किया कि श्रीदेवी कभी हार्ड ड्रिंक्स (शराब) टच नहीं करतीं थीं। फिर कैसे वह उनके सिस्टम में प्रवेश कर सकता है? स्‍वामी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीसीटीवी का क्या हुआ? वहीं मीडिया को डॉक्‍टरों द्वारा मौत की वजह हार्ट अटैक बताने पर भी सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया और कहा कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की आवश्‍यकता है।

यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा हार्ट अटैक नहीं इस वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत, शरीर में अल्कोहल भी मिला

वहीं दूसरी ओर बोनी कपूर के पारिवारिक दोस्‍त और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि हमारी और बोनी कपूर की एक गलती अभिशाप बन गयी। अगर हम लोग वहां होते, तो दुर्घटना रोकी जा सकती थी। वहीं रिपोर्ट में शराब वाली बात पर अमर सिंह ने कहा कि श्रीदेवी कभी कभार हल्की शराब पीती थीं, वह हार्ड पैग नहीं लेती थीं।

मालूम हो कि सीने जगत की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आया है। दुबई पुलिस ने फोरेंसिक जांच में पाया कि अभिनेत्री की मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई। उनके शरीर से शराब के अंश भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें- एकाएक चली गई बॉलीवुड की चांदनी, शोक की लहर, देखें उनका आखिरी वीडियो