आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने आवास पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने रजनीकांत का पुस्तक व गिफ्ट देकर स्वागत किया।
जानकारी के मुताबिक मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता रजनीकांत के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म ‘जेलर’ देखी। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने फिल्म ‘जेलर ’ देखी। इसके लिए लखनऊ में ‘जेलर’ की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी हिस्सा लिया।
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल अनंदी बेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की। वहीं रजनीकांत अपनी फिल्म की सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए रविवार को आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जाएंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, सीएम योगी के साथ देखूंगा अपनी फिल्म जेलर
रजनीकांत की जेलर सिनेमाघरों में दस अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। भले ही फिल्म की टक्कर गदर 2 से हो रही है पर सुपरस्टार की फिल्म हर दिन कमाई का कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। जेलर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कम करने के मूड में नहीं है। फिल्म हर गुजरते दिन के साथ एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है और अब यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।