एलन मस्क को झटका, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस देश में बैन हो गया X

ब्राजिल सुप्रीम कोर्ट

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ब्राजील में बैन हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के जज के आदेश पर एक्स को ब्राजील में बैन किया गया है। कोर्ट के इस फैसले से एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डी ने कंपनी को नया लीगल रिप्रेंजेंटेटिव नियुक्त करने के आदेश को अनदेखा करने पर उसे ब्राजील में बैन कर दिया गया है।

इसके साथ ही बैन के बाद वीपीएन के जरिए इसे यूज करने वाले यूजर्स को हर दिन करीब साढ़े सात लाख रुपया जुर्माना भी लगाया जाएगा। ब्राजील में शुक्रवार की शाम तक एक्स चल रहा था। इसे बंद करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। वहीं ऐपल और गूगल को एक्स को ब्लॉक करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। एक्स को बैन करने का आदेश देने वाले ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के जज ने अपने फैसले में लिखा कि, एक्स ब्राजील के सोशल नेटवर्क में पूरी तरह से गैरकानूनी माहौल बनाने में मदद कर रह है।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क का ऐलान, अब एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं फिल्म व टीवी सीरीज

कोर्ट ने कहा है कि कंपनी ने जानबूझकर बार-बार अदालत के आदेश का अपमान किया है। कोर्ट के इस फैसले पर मस्क ने नाराजगी जताई है और एक्स पर पोस्ट लिखा कि वो लोग ब्राजील में सच के नंबर वन सोर्स को बैन कर रहे हैं। बता दें कि ब्राजील पहला देश नहीं है, जहां एक्स को बैन किया गया है। इससे पहले चीन, इराक और नॉर्थ कोरिया और रूस में भी एक्स को बैन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने X पर लाॅन्च किए दो नए सब्सक्रिप्शन, मिलेंगी ये सुविधाएं