आरयू वेब टीम। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी का देश के साथ ही विदेशों में भी विरोध हो रहा है। इस बीच देश की सबसे बड़ी अदालत ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा, जिनकी पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणियों ने खाड़ी देशों में भारी गुस्सा पैदा किया और देश में विरोध प्रदर्शन किया, को “पूरे देश” से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि देश में जो हो रहा है उसके लिए वे अकेले ही जिम्मेवार है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, “हमने इस पर बहस देखी कि उसे कैसे उकसाया गया, लेकिन जिस तरह से उसने यह सब कहा और बाद में कहा कि वह एक वकील है, वह शर्मनाक है। उसे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”
दरअसल सुप्रीम कोर्ट नूपुर शर्मा की उस याचिका पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें उन्होंने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित कर दी जाए। नुपुर शर्मा के वकील ने कहा कि उसे धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, पीड़ित परिवार को सौंपा 51 लाख रुपये का चेक, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी भी देने का किया ऐलान
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “उसे धमकियों का सामना करना पड़ता है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है? जिस तरह से उसने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है। देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है।” साथ ही अदालत ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने उनके “अड़ियल और अहंकारी चरित्र” को दिखाया।
यह भी पढ़ें- कतर-अरब, ईरान के बाद भाजपा नेताओं की टिप्पणी से OIC भी हुआ नाराज, भारत ने जताई आपत्ति
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, “क्या होगा अगर वह किसी पार्टी की प्रवक्ता हैं। उन्हें लगता है कि उनके पास सत्ता का बैकअप है और देश के कानून का सम्मान किए बिना कोई भी बयान दे सकती हैं।” नूपुर के वकील ने जवाब दिया कि उसने टीवी पर बहस के दौरान केवल एंकर के एक सवाल का जवाब दिया था।