कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के अंतर्गत  एलओसी के साथ सटे सैदपोरा इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अभियान को अंजाम दिया गया।

इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “पिछली रात के दौरान, कुपवाड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड एरिया में घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है ।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुपवाड़ा पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पूरे इलाके को घेर लिए और आंतकी से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय जवानों ने करारा जवाब दे एक आतंकी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू के नरवाल में लगातार दो वाहनों में ब्लास्ट, छह घायल
बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) सात फरवरी को भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ कर रहे तस्करों के एक ग्रुप की कोशिश को नाकाम कर दिया था। ये तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नादिया जिले की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों की नजर उनपर पड़ गई। बीएसएफ टीम ने उनको रोकना चाहा तो उन्होंने एक जवान पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर